कमलनाथ सरकार की नाकामी , जनता पर पेट्रोल – डीजल भारी
इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में डीजल पर टैक्स की बढ़ोतरी और पुराने वाहनों से लाइफटाइम टैक्स का हड़ताल चल रही हैं। जिसके वजह से इंदौर शहरों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई। बताया जा रहा है कि कई पंपों ने पेट्रोल-डीजल खत्म होने का बोर्ड टांग दिया है और जिन पर उपलब्ध है ,वहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लंबी कतार होने के कारण कर्मचारी और ग्राहकों के बीच वाद – विवाद सामने देखने को मिली। वही राऊ में रिलायंस के पेट्रोल पंप पर एक कार चालक ने लाइन में लगने को लेकर कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। हालातो को सभालने के लिए पुलिस की जवानों को तैनात करना पड़ा ।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात तक जिले के 50 फीसदी पंप ड्राय हो गए थे, जबकि जिनके पास स्टॉक है, वे भी सोमवार दोपहर तक ही माल दे सकेंगे।
क्या कहना है पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ?
इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र वसु ने बताया कि हड़ताल नहीं टूटी तो जिले के लगभग सभी पंपों पर माल खत्म हो जाएगा। इधर, हड़ताली संगठन फिलहाल मानने को तैयार नहीं। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष सीएल मुकाती के मुताबिक, कई व्यापारिक संगठन हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं। अभी सरकार से कोई चर्चा नहीं हुई है, मांगों पर कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रहेगी।