WB NEWS :- CAB के खिलाफ ममता बैनर्जी का दो दिवसीय मार्च प्रदर्शन
कोलकाता :- नागरिकता कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में निकाला जा रहा है दो दिवसीय मार्च। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस निकाल रही है मार्च जिसका उद्देश्य है केंद्र सरकार के सीएबी कानून का विरोध करना। ममता बनर्जी पहले ही सीएबी के विरोध में अपने स्वर ऊंचे कर चुकी है इसी क्रम में आज कोलकाता में यह मार्च निकाला जा रहा है। से नो टू सी ए बी एंड एनआरसी के कई पोस्टर तृणमूल कांग्रेस पार्टी द्वारा जगह-जगह पर लगा दिए गए है। गौरतलब है कि कल ही हावड़ा व कोलकाता के अन्य हिस्सों से सीएबी के विरोध को लेकर हिंसा की कई घटनाएं सामने आई थी। और आज मुख्यमंत्री बनर्जी के नेतृत्व में यह मार्च निकाला जा रहा है जिसमें की पूरी टीएमसी पार्टी शामिल है। पैदल मार्च में काफी लोग शामिल हो रहे हैं
गौरतलब है कि ममता बनर्जी देश की वह पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सबसे पहले एनआरसी व सीएबी को अपने राज्य में लागू न करने की धमकी दी थी इसके बाद केरल व राजस्थान व पंजाब एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की भी एनआरसी व सीएबी को लेकर विरोध में खबरें सामने आई थी। ऐसे में ममता बनर्जी का यह मार्च बहुत ही अहम होगा और जिस तरह से एनआरसी व सीएबी का बंगाल विरोध कर रहा है एवं केंद्र सरकार के बनाए कानून का किस तरह से पालन होगा अथवा नहीं होगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना जरूर दिखाई देता है कि ममता बनर्जी इस कानून को इतनी आसानी से अपने प्रदेश में लागू नहीं करने देगी।