माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फिर उठी विरोध की आवाज़,दो प्रोफेसर्स को हटाने की मांग
माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फिर उठी विरोध की आवाज़,दो प्रोफेसर्स को हटाने की मांग
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रों द्वारा विरोध के स्वर उठ गए है और छात्रो ने दो प्रोफेसर्स को हटाने की मांग कर दी है बता दें कि इन प्रोफेसर्स के द्वारा सोशल मीडिया में जातिगत टिप्पणियां की गई है. जिससे गुस्साए छात्रों ने कुलपति ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया.
क्या है पूरा मामला
विश्वविदेयालय के छात्र नारे लगाते हुए कुलपति ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए.जिसके दौरान प्रदर्शन के दौरान कुलपति ऑफिस के बाहर लगा गेट टूट गया. छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार सोशल मीडिया में लगातार एक वर्ग विशेष को लेकर जातिगत टिप्पणियां कर रहे हैं. दोनों प्रोफेसर यूनिवर्सिटी में भी जातिगत आधार पर भेदभाव करते हैं. इस वजह से छात्रों में आपसी सौहार्द बिगड़ रहा है. इस हंगामे के दौरान कुलपति यूनिवर्सिटी में मौजूद नहीं थे. इसलिए छात्रों की शिकायत का निपटारा नहीं हो पाया. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रों की शिकायत लिखित तौर पर ले ली गई है. कुलपति के आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार फैकल्टी के तौर पर पढ़ाने आते हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से प्रोफेसर दिलीप मंडल सोशल मीडिया में, मीडिया के एक वर्ग विशेष को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने जाति विशेष आधारित मीडिया को लेकर एक हैशटैग भी चला रखा है. प्रोफेसर मुकेश कुमार ने भी सोशल मीडिया में जाति विशेष को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी की है. इस वजह से छात्रों में इन्हें लेकर नाराज़गी है. छात्रों की मांग है कि दोनों प्रोफेसर्स को यूनिवर्सिटी से बाहर किया जाए.