सभी खबरें

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर मप्र अलर्ट पर, ब्रिटेन से लौटे 240 लोग, सबसे ज़्यादा 55 लोग भोपाल के, करवाया जा रहा टेस्ट 

मध्यप्रदेश/भोपाल – ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद दुनियाभर के देशों में खलबली हैं। दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से फ्लाइट्स रोक दी हैं, भारत ने भी ऐसा किया हैं। अब केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स को लेकर नए नियम (New SOP) जारी किए हैं। इसके तहत यात्रियों की एयरपोर्ट पर उतरते ही RT-PCR टेस्टिंग की जाएगी। अगर किसी यात्री में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया जाता है तो उसे अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। साथ ही उस यात्री के सहयात्रियों को भी सरकारी निर्देश में क्वारंटाइन किया जाएगा। 

वहीं, प्रदेश के 21 जिलों में पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 240 लोग आए हैं। राज्य सरकार ने इन लोगों के पते तलाशकर कोरोना टेस्ट कराना शुरू कर दिया हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल 55, ग्वालियर 40, जबलपुर 37, सतना 12, राजगढ़ 10, रीवा 10, मंदसौर 07, मुरैना 06, सागर 06, हरदा 02, होशंगाबाद 05, देवास 04, खरगौन 04, नीमच 04, शाजापुर 04, उज्जैन 04, सीहोर 04, रतलाम 03, सिंगरौली 03, खंडवा 03 और कटनी 2 लोग ब्रिटेन से आए हैं। 

हालांकि, ब्रिटेन से आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टी नहीं हुई है, उन्हें होम क्वारंटीन किये जाने की खबर आ रही हैं। 

बताया जा रहा है कि लंदन से भोपाल लौटे लोग शाहपुरा, ईदगाह हिल्स, एयरपोर्ट रोड, मालवीय नगर, शक्ति नगर आदि क्षेत्राें के हैं। सभी का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ हैं। किसी में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं मिले हैं।

इधर, अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन से यहां आने के पहले भी संबंधितों के टेस्ट हुए थे। इसके बाद भारत में भी एयरपोर्ट पर इनके टेस्ट हुए। सबके टेस्ट निगेटिव आए थे। फिर भी सभी को कहा जा रहा है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की समस्या है तो वे तत्काल सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button