सभी खबरें

ट्विटर में भक्तों ने बताया अनुराग कश्यप को आतंकी

ट्विटर में भक्तों ने बताया अनुराग कश्यप को आतंकी

बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जेएनयू में हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट सरकार पर निशाना साधते हुए किए हैं। उन्होंने मोदी सरकार को आतंकवादी सरकार कहते हुए उसके भांडा फोड़ने जैसी बात कही और उसके बाद #IStandwithAnuragKashyap ट्रेंड करने के लिए अपने फैंस और सपोटर्स को भी धन्यवाद दिया। बता दें कि बीती रात बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अनुराग कश्यप के नेतृत्व में मुंबई के कार्टर रोड पर जेएनयू कैंपस में हुए नकाबपोशों के हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें अनुराग ‘ENOUGH’ का प्लेकार्ड लिए प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पता नहीं था IT CELL को इतना डर लगता है सच से। जितना ट्रेंड करोगे उतना सच फैलेगा। करो ट्रेंड। भाजपा का सच सबको बताना है। आतंकवादी सरकार का भांडा फोड़ना है।’ जिसके बाद मोदी सपोर्टर्स ने अनुराग कश्यप को ‘#अनुराग कश्यप आतंकी है’ लिखा। जिसके बाद ‘#अनुराग कश्यप आतंकी है’ बहुत देर तक ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा।

#केजरीवाल की पांच लाख वाली स्कीम का फायदा उठाने के लिए वामियो ने खुद को पिटवाया है।
गहन जाँच होनी चाहिए।।
🤔#LeftAttacksJNU#अनुराग _कश्यप _आतंकी _हैँ

— कल्याण प्रसाद पाण्डेय (@KALYANPRASADPA8) January 6, 2020

#अनुराग कश्यप एक पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी है जो देश मे अातंकवाद/हिंसा फैलाकर देश को बर्बाद करना चाहता है…

चाहे आप हमेशा JNU का हिंसा देखते हो या देश के अलग हिस्सो मे..

ये खाता है भारत का और भारत का ही टुकडा़ करने का सपना देखता है@anuragkashyap72#अनुराग_कश्यप_आतंकी_हैं

— Aarohi Singh🇮🇳 (@Iamaarohi) January 6, 2020

एक और ट्वीट में अनुराग कश्यप ने कहा, ‘सिर्फ़ यह सरकार ही नहीं इनके गुंडे भी बेवक़ूफ़ हैं। यह इनकी नहीं हमारी ताक़त है। लेकिन बेवक़ूफ़ जो होता है वो ख़तरनाक भी होता है। लेकिन अंततः हारता है। लम्बी लड़ाई है, जी भर के लड़ेंगे। लेकिन सच के साथ खड़े रहेंगे।’

पता नहीं था IT CELL को इतना डर लगता है सच से । जितना ट्रेंड करोगे उतना सच फैलेगा । करो ट्रेंड । भाजपा का सच सबको बताना है । आतंकवादी सरकार का भांडा फोड़ना है ।

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 6, 2020

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button