सभी खबरें

सीधी में वनरक्षक ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप,लगाई कार्रवाई की गुहार।

सीधी से संवाददाता गौरव सिंह की रिपोर्ट।

वन रक्षक ने नवविवाहिता पत्नी पर अनावश्यक रूप से पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वन रक्षक पवन कुमार जायसवाल हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी गायत्री नगर सीधी ने अपनी फरियाद में कहा है कि 19 जून 2019 को शादी के बाद से ही पत्नी अंजली राय पिता भरतलाल राय निवासी ग्राम सिलोड़ी, जिला कटनी का व्यवहार घर के प्रति ठीक नही है। आए दिन घर में लड़ाई-झगड़ा करना एवं घर के सदस्यों को फंसाने व जेल भिजवाने की धमकी दी जाती है। 27 नवंबर 2019 को भी उसकी प्रताडऩा के संबंध मे कोतवाली थाना में लिखित रिपोर्ट की गई थी, लेकिन कुछ कार्रवाई नही हुई। स्थिती यह है कि लड़ाई झगड़े के पश्चात पत्नी अनावश्यक रूप से यहां परेशान होने की नौटंकी करती है और अपने मायके चली जाती है। हर बार उसे मायके से माफी मांगकर ससुराल लाना पड़ता है। कुछ समय बाद उसका रवैया फिर से आक्रामक हो जाता है। 18 फरवरी को पत्नी अंजली घर के बाहर सलवार सूट पहनकर पड़ोसी महिला के साथ टहल रही थी जिस पर उसकी सासु मां ने प्रेम से कहा कि अभी नई नवेली दुल्हन हो सर में पर्दा डालकर निकला करो यह सुनते ही वह भड़क गई और लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। पीडि़त वन रक्षक ने कहा कि हाल ही में उसके पैर में चोंट लगने से प्लास्टर लगा है। उसके पिता का स्वास्थ्य भी ठीक न रहने से विस्तर में पड़े रहते है, मां भी कई रोगों से पीडि़त है जिसका इलाज नागपुर में चल रहा है। घर में केवल उसके साथ तीन लोग ही है फिर भी पत्नी के कारण घर का वातावरण पूरी तरह से नर्कीय हो चुका है। उसे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद भी वह यहां खुश नही रहती। उसे केवल मायके में रहना और वहां व्यूटीपार्लर ही चलाना पसंद है। ऐसे में पत्नी की महिला पुलिस से काउंसलिंग कराई जाए जिससे उसके व्यवहार में परिवर्तन आ सके और उसका गृहस्थ जीवन सुचारू रूप से चल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button