सभी खबरें

सीधी के प्रधान कार्यालय मे आधा दर्जन से ज्यादा आपरेटर शाखाओं मे नहीं की जा रही पदस्थापना

सीधी से संवाददाता गौरव सिंह की रिपोर्ट।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मे पदस्थ संविदा कंप्यूटर आपरेटरों का अनुबन्ध राज्य शासन के द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है, ऐसी स्थिति मे उनकी सेवाएं समाप्त हो चुकी है। कंप्यूटर आपरेटरो के अभाव मे बैंक शाखाओं मे बैकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं आगामी मार्च माह मे बैंक का क्लोजिंग व आडिट का समय है, ऐसी स्थिति मे बैंक शाखा का काम ठप्प पड़ा हुआ है। जिस दिशा की ओर बैंक प्रशासक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। जिसके कारण बैंक शाखा प्रवंधको को मार्च माह मे गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बैंक की लेन-देन मे भी अंतर आ सकता है।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता सहायक आयुक्त मप्र के द्वारा १७ फरवरी को संविदा कंप्यूटर आपरेटरो की अवधि वृद्धि के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है। जबकि पूर्व मेे छह-छह माह के लिए संविदा अवधि मे वृद्धि की जाती थी, ऐसे मे जिले मे कई ऐसी बैंक शाखाएं है जहां नियमित कंप्यूटर आपरेटर नहीं पदस्थ हैं ऐसी स्थिति मे शाखाओं का बैकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है।
छह बैंक शाखाओं मे नहींं है नियमित आपरेटर-
सीधी एवं सिंगरौली जिले मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की २० शाखाएं संचालित हैं। जिसमें से ६ शाखाओं मे संविदा आपरेटरो का अनुवंध समाप्त होने के बाद नियमित आपरेटर नहीं है। जिसमें से बैंक शाखा कुशमी, पोंड़ी, मड़वास व गांधीग्राम तथा सिंगरौली जिले की बैंक शाखा मोरवा व बगदरा मे भी नियमित कंप्यूटर आपरेटर नहीं पदस्थ हैं, जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।
प्रधान कार्यालय मे पदस्थ हैं ८ नियमित आपरेटर-
जहां एक तरफ बैंक शाखा कंप्यूटर आपरेटर की कमी से जूझ रही हैं, वहीं प्रधान बैंक कार्यालय मे नियमित ८ तथा तीन अन्य कंप्यूटर आपरेटर कार्यरत हैं किंतु इन आपरेटरों को शाखाओं मे नहीं भेजा जा रहा है। जिससे बैंक शाखा प्रबन्धक भी परेशान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button