सभी खबरें

शिवपुरी में आज सुबह मिले 200 पक्षियों के शव, बर्ड फ्लू की आशंका

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के हथनापुर गांव में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक करीब 200 गौरेया के शव मिलने के बाद से जिले में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से लोग चिंतिंत है. ग्रामीणवासियों के मुताबिक मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक पेड़ से गौरैया मरकर नीचे गिर रही हैं. जिससे सुबह तक मृत चिड़ियों का ढेर लग गया. इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 सैंपल कलेक्ट किए. सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है.

अचानक हुई इन मौतों से ग्रामीणवासियों में दहशत सी फैल गई. इस मामले की जानकारी तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दी गई.

फिलहाल, देश भर में कहीं से भी बर्ड फ्लू की खबर नहीं है. ऐसे में यह भी संभव है कि चिड़ियों की मौत खेती में उपयोग किया जाने वाला कीटनाशक लगा बीज आदि खाने से हुई हो, लेकिन फिर भी किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button