सभी खबरें

Budget live:-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पढ़ना शुरू किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पढ़ना शुरू किया।

 नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पढ़ना शुरू कर दिया है. बजट से लोगों को खासा उम्मीद है.

बजट 2021 का विरोध करने के लिए कांग्रेस के सांसद काले गाउन पहनकर संसद आए हैं. आज कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह अजुला काले गाउन पहनकर संसद पहुंचे.

वित्त मंत्री ने कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं। आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया

2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.

केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा.

 हम खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button