सभी खबरें

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को चीन मामले पर दिया सुझाव

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को चीन मामले पर दिया सुझाव

 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)को चीन मामले पर सुझाव दिया है, मनमोहन सिंह ने चिट्ठी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि चीन बॉर्डर (India-China Border)पर हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. 

 मनमोहन सिंह ने पत्र में लिखा कि 15 – 16 जून को गलवान वैली लद्दाख (Galwan Valley)भारत के 20 साहसी जवानों ने सर्वोच्च कुर्बानी दी बहादुर सैनिकों ने साहस के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. देश के इन सपूतों ने अपनी अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की. इस सर्वोच्च त्याग के लिए हम इन साथी सैनिकों व उनके परिवारों के कर्तव्य हैं लेकिन उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए… यही समय है जब पूरे राष्ट्र को एकजुट होकर, संगठित होकर इस दुस्साहस का जवाब देना है.

 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार से गुजारिश की कि वह वक्त की चुनौतियों का सामना करें.

 राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने इस विषय पर ट्वीट किया और कहा कि आशा करता हूं कि प्रधानमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री की बात जरूर मानेंगे.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1274922923413762048?s=20

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button