कानपुर :- गर्ल्स शेल्टर होम में हुआ कोरोना "विस्फोट", प्रियंका गांधी के सवालों पर डीएम ने दी सफाई

कानपुर :- गर्ल्स शेल्टर होम में हुआ कोरोना “विस्फोट”
कानपुर :- उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक केंद्र कानपुर के गर्ल्स शेल्टर होम में कोरोना विस्फोट हुआ है. साथ में गर्ल सेंटर होम की 7महिलाएं प्रेग्नेंट पाई गयीं. तो वहीं 1 महिला में एड्स पाया गया. जिसके बाद प्रशासन पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दी हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस विषय पर सरकार को घेरा है.
प्रियंका गांधी ने लिखा कि मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है. यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है. ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं.
जिसके बाद डीएम ने सफाई दी है और कहा कि यह महिलाएं शेल्टर होम आने से पहले ही गर्भवती थी. डीएम ने ट्वीट किया कि कुछ लोगों द्वारा कानपुर संवासिनी गृह को लेकर ग़लत उद्देश्य से पूर्णतया असत्य सूचना फैलाई गई है. आपदाकाल में ऐसा कृत्य संवेदनहीनता का उदाहरण है. कृपया किसी भी भ्रामक सूचना को जांचे बिना पोस्ट ना करें. पहले संबंधित विषयों की पूरी जानकारी प्राप्त करें.