सभी खबरें

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर को लेकर हंगामा,दिग्गी ने हंगामें पर लगाया पूर्ण विराम

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर को लेकर हंगामा,दिग्गी ने हंगामें पर लगाया पूर्ण विराम

  • सिंधिया ने ट्वीटर स्टेटस बदला
  • स्टेटस बदलने पर सियासत शुरु
  • दिग्गी ने किया बीच-बचाव

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर स्टेटस बदलने पर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। जी हां,एक ट्वीटर स्टेटस पर कई तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ रखा है।हालांकि सिंधिया सभी अफवाहों और दावों को खारिज कर चुके है। उन्होंने साफ कह दिया है कि उन्होंने ऐसा लोगों की सलाह पर किया। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहना है कि उन्होंने प्रोफाइल में गलत क्या लिखा है, सही लिखा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विटर हैंडल बदलने का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि प्रोफाइल में गलत क्या लिखा है, सही लिखा है। मैं भी अपनी प्रोफाइल छोटी करता हूं। इसमें क्या गलत है, हर व्यक्ति को ट्विटर हैंडल पर अपने बारे में लिखने का अधिकार है। पब्लिक सर्वेंट कांग्रेस में नहीं होते क्या। बता दें कि कुछ समय पहले ही गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को  ट्विटर अकाउंट से अपना 'कांग्रेसी परिचय' हटा दिया है। अपने नए बायो में उन्होंने खुद को सिर्फ जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। इससे पूर्व सिंधिया ने अपने ट्‍विटर प्रोफाइल पर अपना पद कांग्रेस महासचिव 2002-2019 लिखा था।अचानक सिंधिया के ट्‍विटर पर यूं प्रोफाइल पर पद बदलने से सियासत गर्मा गई है। हालांकि सिंधिया ने साफ कह दिया है कि उन्होंने एक महीने पहले इसमें बदलाव किया था। इसको लेकर जो भी अफवाह फैलाई जा रही है वह आधारहीन है।

Ridiculous commotion over a twitter profile change done almost a month ago!

— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) 25 November 2019

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button