Maharashtra Breaking News Live: भाई अजित को मनाने में जुटी सुप्रिया सुले, बोली भैया पार्टी में लौट आओ
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – अजित पवार अभी तक सीएम की बैठक में नहीं गए हैं एवं उन्होंने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है। इसको लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या अजीत पवार वापस एनसीपी के खेमे में जा सकते हैं? और जिस तरह से एनसीपी की तरफ से उनको मनाने की कोशिशें लगातार जारी है उसको लेकर एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर वर्तमान में एनसीपी की चाबी किसके पास हैं। अजित पवार के पास या जयंत पाटील के पास क्योंकि कल फ्लोर टेस्ट विधानसभा में होना हैं।
लगातार तीन दिनों से अजीत पवार को मनाने की कोशिश जारी हैं।
इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आ रहीं है कि सुप्रिया सुले लगातार अजित पवार के संपर्क में हैं। अजीत पवार को मनाने की कोशिशें लगातार 3 से 4 दिन से चल रही है। तो वहीं एनसीपी खेमा भी अजीत पवार पर यही कह रहा है कि अजीत जल्द अपनी पार्टी में लौट आओ।
बता दे की अजीत पवार को मनाने में सुप्रिया सुले के साथ साथ भुजबल भी शामिल हैं। हालांकि अभी अजित पवार के मान जाने की कोई खबर नहीं हैं। लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले बहन सुप्रिया सुले का अजीत पवार से मिलने पहुंचना और उन्हें मनाने की कोशिश करना, इस बात को साफ तौर पर प्रमाणित करता है कि पवार फैमिली से छोटे पवार यानी कि अजीत पवार को बाहर नहीं किया जा रहा हैं। बल्कि पूरी कोशिश की जा रही है कि उन्हें मना लिया जाए और पार्टी में लिया जाए।