178 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक का निकला दिवाला, लाखों लोग फंसे
ब्रिटेन की प्रसिद्ध ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक हुई दिवालिया
थॉमस कुक के कुल 1 लाख 50 हजार ग्राहक छुट्टियां बिताने के लिए बाहर गए थे
ब्रिटेन की प्रसिद्ध ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (Thomas Cook) सोमवार के दिन दिवालिया हो चुकी है | इसके तहत, द गार्जियन के अनुसार, कंपनी की इस हालत के कारण पूरी दुनिया में उसके लाखों ग्राहक फंस चुके हैं | इसके तहत, ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि 178 साल पुरानी इस कंपनी के कुल 1 लाख 50 हजार ग्राहक छुट्टियां बिताने के लिए बाहर गए हुए थे | अब सरकार के सामने इस बात की चुनौती रहेगी कि सभी लोगों को सुरक्षित अपने देश वापस कैसे लाया जा सके |
दरअसल, कंपनी द्वारा पहले ही कहा गया था कि ब्रेक्जिट मामले के कारण बुकिंग में कमी हो रही है और उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है | कंपनी को दिवालिया होने से बचने के तहत 20 करोड़ पाउंड की आवश्यकता थी | इसके तहत, अधिकारियों की मानें तो थॉमस कुक के बंद होने के कारण 9 हजार लोगों की नौकरी बेरोज़गार हो जाएंगे | वहीं, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फैंकहॉजर का कहना है कि इस बंदी के लिए बेहद खेद है | भारी कोशिश के बाद भी हम अपना कारोबार बचाने में असक्षम रहे |