सभी खबरें

3000 अंकों के उछाल पर शेयर मार्केट, भारी बढ़त के साथ हुआ बंद

दो दिनों में शेयर मार्केट में भारी इजाफा 

शेयर बाजार में 3000 अंकों का उछाल

कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के साथ ही शुक्रवार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद से ही शेयर मार्केट में भारी बढ़त देखने को मिली है | दरअसल, जब से वित्त मंत्री की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही दो दिनों के अंदर शेयर बाजार में लगभग 3000 अंकों का उछाल देखा गया है | सोमवार के दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1075 अंकों की या 2.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ है | इसके अलावा, निफ्टी भी 329 अंकों की बढ़त के साथ 11,603 पर बंद हुआ है | 1604 शेयरों में बढ़त और 971 शेयरों में गिरावट नजर आई है |

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, आईओसी आदि रहे हैं | वहीं, नुकसान वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड आदि शामिल हैं | गौरतलव है कि इससे पहले शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 1921 अंक उछलकर बंद हुआ था | सोमवार के दिन सुबह सेंसेक्स लगभग 1300 अंकों की बढ़त के साथ 39,312.94 पर खुला था |

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 तक पहुंचा | इस दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों द्वारा जमकर खरीदारी की गई | दोपहर 12.45 तक सेंसेक्स लगभग 1415 अंकों की बढ़त के साथ 39432 पर पहुंच चुका था | बता दें कि दो सेशन की तेजी में निफ्टी की मार्केट कैप में लगभग 7 लाख करोड़ का इजाफा देखा गया है | वहीं, मार्केट कैप के मुद्दे पर HDFC समूह ने बाजी मार ली है | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button