चार्टर्ड अकाउंटटेंट्स विद्यार्थियों का ICAI के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन,आरोप है कि परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हुईं
चार्टर्ड अकाउंटटेंट्स विद्यार्थियों का ICAI के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन,आरोप है कि परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हुईं
आरोप है कि परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हुईं, और पेपरों की दोबारा जांच की जानी चाहिए.
दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( #ICAI) की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने सोमवार को संस्थान के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हुईं, और पेपरों की दोबारा जांच की जानी चाहिए. #ICAIReforms
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को आईटीओ (ITO) स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) के मुख्यालय (Headquarter) के बाहर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया है। छात्रों का आरोप है कि आईसीआईए (ICAI) के पेपर की जांच में गड़बड़ी की गई है। ऐसे मेंछात्र पेपर की दोबारा जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच में भूल हुई है। जिस कारण अनेकों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिल रहा स्पोर्ट बता दें कि सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्पोर्ट मिल रहा है। एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ICAI के खिलाफ चल रहे विरोध के समर्थन में, हैशटैग #dearicaipleasechange के साथ ट्वीट करें।