मध्यप्रदेश में बांधों की कुछ इस प्रकार है स्थिति…
.jpeg)
भोपाल/आयुषी जैन/ जहां एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है वही विगत दिनों से राजधानी व अन्य जिलों में बारिश अपना कहर बरपा रही है,
राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में लगातार बारिश हो रही है शनिवार सुबह 6 बजे तक शहर में 97.7 मिलीमीटर पानी गिर चुका था, जबकि भोपाल में मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जिसके चलते भोपाल का भदभदा डैम फुल हो गया और सुबह ही चार गेट खोलने पड़े..
मध्यप्रदेश के खंडवा खरगोन बड़वानी और धार जैसे जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया.
तवा डैम के 13, इंदिरा सागर के 22, ओमकारेश्वर में 21, राजघाट में 18 में से 14, बरगी डैम के 21 मै से 17 गेट खोले गए, राजधानी भोपाल में भदभदा डैम के चार गेट खोले गए..
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद नर्मदा ने अफरा-तफरी मचा दी है लगातार बढ़ रहे बारिश के कारण प्रशासन सख्त हो गया है नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से भी आगे बढ़ गया है..