औरंगाबाद में भीषण रेल हादसा, रेल दुर्घटना में मरे हुए श्रमिक मध्यप्रदेश के शहडोल और उमरिया के
औरंगाबाद :- आज औरंगाबाद(Aurangabad) में सुबह भीषण रेल हादसा हुआ जिसमें पैदल अपने गृह ग्राम लौट रहे श्रमिकों की मालगाड़ी के नीचे आ जाने की वजह से मौत हो गई. घटना उस दौरान हुई जब यह श्रमिक(Migrant Workers) रेल की पटरी के माध्यम से वापस लौट रहे थे. आराम करने के लिए कुछ श्रमिक रेेेेेल पटरी पर आए, उसी दौरान मालगाड़ी आई और यह हादसा हुआ. यह मृतक श्रमिक मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) के शहडोल(Shahdol) और उमरिया (Umariya)जिलेेेे के थे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने महाराष्ट्र सरकार से बात कर श्रमिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि के तौर पर प्रदान करने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया है.
पीएम मोदी (Narendra Modi)ने इस हादसे के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)से बात की है और हालात का जायजा लेने को कहा है.
यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ है, जब पैदल घर लौट रहे प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो रहे थे। तभी अचानक उनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई