भोपाल को फिर से किया जाएगा टोटल लॉक? कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिया बड़ा बयान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पिछले कुछ दिनों से हालात पेचीदा होते जा रहे हैं। भोपाल में हर दिन कोरोना मरीज़ो (Corona Patients) की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। आए दिन लगभग 80-90 कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। जबकि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 हज़ार के पार पहुंच गया हैं। इनमें एक्टिव केस 5 हज़ार के पार पहुंच गए हैं।
बीते कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी के भोपाल (Bhopal) को फिर से टोटल लॉक (Total Lock) किया जा रहा हैं। जिसने आम जनता की चिंता को बढ़ा दिया था। लेकिन अब भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने भोपाल को टोटल लॉक डाउन की खबरों को अफवाह बताया हैं।
कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने बताया कि भोपाल में फिलहाल टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) की कोई प्लानिंग नहीं हैं। हालांकि जिस-जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज बढ़ेंगे, उन क्षेत्रों में सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लगाने पर विचार किया गया तो क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की बैठक बुलायी जाएगी। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि सिर्फ रविवार (Sunday) के दिन शहर पूरी तरह बंद (Total Lockdown) रहेगा। इस दौरान दूध-दवा और इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकी सारे बाज़ार-दुकान-प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।
उन्होंने कहा कि एक दिन के लॉकडाउन के बाद सिर्फ उसी क्षेत्र में हफ्ते या 10 दिन की सख्ती की जाएगी जहां पर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।