पार्टी में वापसी के लिए राहुल गांधी ने पायलट को दिया तीसरा मौका, जारी किए ये निर्देश

नई दिल्ली – राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी बवाल के बीच दो दिन पहले सचिन पायलट (Sachin Pilot) को उपमुख्यमंत्री (Deupty CM) व अध्यक्ष पद से हटा दिया गया हैं। दरअसल, सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, जो अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था। इस दौरान जयपुर (Jaipur) में दो बार गहलोत सरकार की और से विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई, जिसमे सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ साथ सभी विधायकों को भी बुलाया गया। लेकिन सचिन पायलट इन दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें दोनों अहम पदों से हटा दिया।
लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस ने उनके लिए अपने दरवाजे अब भी खुले रखे हैं और वापसी का एक और मौका दे रही हैं। कांग्रेस पार्टी की इस नरमी के पीछे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं जिन्होंने पार्टी नेताओं को पायलट को तीसरा मौका दिए जाने का निर्देश दिया हैं।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह निर्देश उस समय आया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot)पर सीधे तौर पर बीजेपी (BJP) के साथ सरकार गिराने का आरोप लगाया। इसके फौरन बाद राहुल गांधी ने जयपुर में तैनात राष्ट्रीय नेताओं को निर्देश दिए कि सचिन को वापसी का मौका दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) का मानना है कि 17 जुलाई यानी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की आखिरी तारीख तक सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके विधायकों (MLAs) के पास घर वापसी का पूरा मौका हैं।