आज़ादी के नारे लगाने वाले देशद्रोही कहलाएंगे- योगी आदित्यनाथ
आज़ादी के नारे लगाने वाले देशद्रोही कहलाएंगे- योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में चेतावनी दी है और कहा है कि कश्मीर के तरह आज़ाद के नारे लगाना बंद कर दें नही तो अंजाम बुरा होगा।
क्या कही सीएम योगी ने
सीएम योगी का कहना है कि आज़ादी के नारे लगाने को देशद्रोह की श्रेणी में माना जाएगा. कानपुर में नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, “धरना प्रदर्शन के नाम पर कश्मीर में जो कभी आज़ादी के नारे लगते थे, अगर इस प्रकार के नारे लगाने का कार्य करोगे, तो ये देशद्रोह की श्रेणी में आएगा और फिर सरकार इस पर कठोरतम कार्रवाई करेगी. ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है.'' साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर “देश की क़ीमत पर राजनीति करने” और विरोध के लिए महिलाओं को धरने पर बैठाने का आरोप लगाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी महिलाओं को आगे करके विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है जिन्हें सीएए की कोई जानकारी नहीं है. उनसे पूछो तो वो कहते हैं घर के मर्दों ने कहा कि हम इतने अक्षम हो चुके हैं कि कुछ कर सकें इसलिए तुम्हीं जाकर धरने पर बैठो.