जिस दिन हमारे नेता "सिंधिया" की "उपेक्षा" हुई, उस दिन "सरकार" पर छा जाएंगे संकट के काले बादल – कांग्रेस मंत्री
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच सरकार के श्रम मंत्री (Labour Minister) महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodiya) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उनके इस बात का दावा किया है की फ़िलहाल कमलनाथ सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं हैं। लेकिन सरकार पर संकट उस समय आएगा जब हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की उपेक्षा या अनादर किया जाएगा। महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodiya) ने कहा की उस समय ज़रूर सरकार पर संकट के काले बादल छा जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा या अनादार कैसे होगी, यह मैं आपको नहीं बता सकता हूं।
वहीं, हरदीप सिंह के इस्तीफे पर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने कही न कही उन पर दबाव बनाया होगा। उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह की आत्मा में कांग्रेस बसती है, वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं। उसने इस्तीफा नहीं दिया होगा। महेंद्र सिंह ने आगे कहा कि हरदीप सिंह विधानसभा स्पीकर से भी मिलकर अपना इस्तीफा दे सकता था। अगर उसका इस्तीफा आया है, तो क्यों नहीं विधानसभा स्पीकर को उसने फोन करके इस बात की जानकारी दी हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जारी नाटकीय अंदाज का सियासी ड्रामा दिन व दिन बढ़ता जा रहा हैं। कांग्रेस की ओर से लगातार यह दावे किया जा रहा है कि उनकी सरकार सुरक्षित है लेकिन बीते दो दिन में लगातार ये सियासी ड्रामा बढ़ते जा रहा हैं। बता दे कि इस सियासी ड्रामे में अब तक कई दिग्गज मंत्री, नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। जहां इस पुरे मामले में सत्ताधारी कांग्रेस, बीजेपी पर हमला बोल रहीं है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपने ऊपर लग रहे आरोपों का ज़ोरदार पलटवार भी कर रही हैं।