सभी खबरें

बड़वानी : म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियो ने बड़वानी अस्पतालों का किया निरीक्षण

बड़वानी

म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियो ने बड़वानी अस्पतालों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने कोविड – 19 अपशिष्ठो के निपटान हेतु की गई व्यवस्थाओं का भी आकंलन किया । बोर्ड के पदाधिकारियों ने इस दौरान जिला चिकित्सालय बड़वानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी एवं महामृत्युजय अस्पताल बड़वानी का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया । 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आरके गुप्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार कोविड-19 से पीडित मरीजों के उपचार एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला  शासकीय अस्पताल, बड़वानी को चिन्हित किया गया हैं। अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है, उनसे उत्पन्न जीव चिकित्सा अपशिष्ठों को डिस्पोजल हेतु केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पुनरीक्षित दिशा निर्देश 18 अप्रैल को जारी किये गये हैं। 

इन निर्देशो का कितना पालन हो रहा है, इसकी निगरानी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इन्दौर के दल द्वारा निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में 08 मई  को बोर्ड के दल द्वारा क्रमशः  जिला अस्पताल बड़वानी,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी  तथा महामृत्युजंय अस्पताल बड़वानी का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पतालों द्वारा प्रावधान अनुसार संक्रमित मरीजों के मल हेतु उपयोग में लाये जाने वाले डायपर, मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोग किये गये मास्क, हेण्ड कवर, कैप  तथा अस्पतालों से उत्पन्न अपशिष्ठ को नियमानुसार डबल लेयर में पीले पॉली बैग्स में एकत्र कर नियमित रूप से हॉस्विन इंसिनरेटर के वाहनों द्वारा सी.बी.डब्ल्यू.टी.एफ. में भेजा जा रहा है । इस दौरान बायो मेडिकल वेस्ट की व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गई है।

क्षेत्रीय अधिकारी श्री आर.के. गुप्ता द्वारा बताया गया कि कोविड-19 हेतु चिन्हित अस्पतालों से प्राप्त होने वाले अपशिष्ठों की प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है।

 बड़वानी में  8 मई को 20 किलोग्राम कोविड-19 अपशिष्ठ उत्पन्न हुआ था, जिसका डिस्पोजल सांवेर रोड, इन्दौर में स्थित हॉस्विन इंसिनरेटर के माध्यम से किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button