सभी खबरें

शिवराज सरकार के कर्ज़ लेने पर भड़के जीतू पटवारी, कह डाली ये बड़ी बात

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 4 नवंबर को एक बार फिर से एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज 20 साल के लिए लिया हैं। खास बात ये है कि 30 दिनों में यह चौथा मौका है जब सरकार एक हजार करोड़ का कर्ज लिया हैं। जबकि 7 माह में सरकार अब तक 10 बार कर्ज चुकी हैं। जिसके बाद सरकार पर जनवरी से अब तक 22 हजार करोड़ का कर्ज बढ़ गया हैं।

शिवराज सरकार द्वारा लिए गए 1 हज़ार करोड़ के कर्ज़ के बाद प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार इसको लेकर शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं। इसी सिलसिले में पूर्व मंत्री एवं दिग्गज विधायक जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। 

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जनता पर कर्ज का भार डालने का आरोप लगाया। 

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह मप्र हम सब का है और आर्थिक हालात इसके दिन प्रतिदिन बदतर होते रहे हैं। ऐसे में आने वाली पीढ़ी और भविष्य का क्या होगा, साढ़े सात करोड़ की जनता का क्या होगा यह चिंता का विषय है। 

उन्होंने कहा कि मप्र में जो बच्चा पैदा होता है वह भी 34 हजार रुपए के कर्ज के साथ पैदा होता है। यह मप्र के आर्थिक हालात हैं। 

शिवराज सरकार पर हमलावर होते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि आज अखबार में देखा कि शिवराज सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए का फिर से कर्ज लिया हैं। मैंने पड़ताल की तो पिछले सात महिनों में नौ बार में 10 हजार 5 सौ करोड़ का कर्ज शिवराज सरकार ने लिया और अगर पूरे पंद्रह साल की बात की जाए तो पंद्रह साल में दो लाख 5 हजार नौ सौ 93 करोड़ रुपए का कर्ज का भार दिया हैं।

पूर्व मंत्री ने बताया कि इस कर्ज का 16 हजार करोड़ रुपए लगभग हर वर्ष ब्याज देते हैं। हमारे टोटल बजट का 15 प्रतिशत से ज्यादा हमारा ब्याज पर जाता हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button