सभी खबरें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का Corona से निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

अजमेर – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले से कांग्रेस खेमे के लिए दुःखद खबर सामने आई है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior congress leader) और पूर्व मंत्री ललित भाटी (Former Minister Lalit Bhati) का कोरोना से निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री ललित भाटी (Former Minister Lalit Bhati) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो घर पर ही निजी चिकित्सक से उपचार ले रहे थे। लेकिन मंगलवार देर रात सांस की तकलीफ होने के बाद उन्हें आनन-फानन में शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार देर रात हालत बिगड़ने पर उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।

पूर्व मंत्री ललित भाटी (Former Minister Lalit Bhati) के निधन की खबर आते ही कांग्रेस (Congress) में शोक लहर दौड़ गई। कांग्रेस पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। जबकि, स्थानीय नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button