सभी खबरें

बड़वानी : अमूर्तानंद सेवा न्यास ने दान किया 3 थर्मल स्केनर

बड़वानी 
अंजड़ नगर के स्वामी अमूर्तानंद सेवा न्यास द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति ने रविवार को तीन थर्मल स्केनर मशीने अंजड एवं ठीकरी के शासकीय अस्पताल को दान स्वरूप सौपी है। दूर से ही बुखार नापने की यह दो मशीन अंजड के सिविल अस्पताल को तथा एक मशीन ठीकरी के शासकीय अस्पताल को निःशुल्क प्रदान की गई है।

व्याख्यानमाला समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र परमार ने बताया की आज वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु डॉक्टरों को लगभग 15 हजार रुपये कीमत की तीन थर्मल स्क्रेनर मशीने दी गई है। इसमें से एक मशीन समिति के सदस्य श्री संजय गोयल द्वारा उनके पिता स्व. दिनेशजी गोयल की स्मृति में तथा दूसरी मशीन श्री संजय मोगरिया द्वारा उनके दादा – दादी की स्मृति में तथा तीसरी मशीन व्याख्यानमाला समिति द्वारा भेंट की गई है।

समिति के इस सराहनीय सहयोग के लिये ठीकरी के बीएमओ डाॅ. रणजीत सिंह मुजाल्दे व सिविल अस्पताल के अंजड़ के डाॅ. जेपी पण्डित ने भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुये बताया कि इस स्केनर मशीन के उपलब्ध हो जाने से अब दूर से ही किसी भी व्यक्ति का टेम्पेचर ज्ञात किया जा सकेगा ।  इससे जाॅच करने वाला भी संभावित  कोरोना वायरस पाॅजिटिव से अपने – आपको सुरक्षित रख पायेगा।

उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा पिछले दिनों कोरोना संक्रमण महामारी से लड़ने हेतु सिविल अस्पताल अंजड़ में लगभग 25 हजार रुपये कीमत कीे 10 पीपीई किट, 400 नग हैंड ग्लब्ज तथा तीन बीपी स्टूमेंट भी निशुल्क प्रदान किये गये थे।
 
इस अवसर पर समिति संरक्षक वकील सर्वश्री राजेन्द्र श्रीवास व डॉक्टर एसएन चैहान, अध्यक्ष जितेंद्र परमार, संजय गोयल, संजय मोगरिया, विजय काग, नरेंद्र पाटीदार, डॉक्टर अमित वड़नेरे, संजय परमार, वीरेंद्र सिंह मण्डलोई, राजेश खण्डेलवाल सहित आदि सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button