उपचुनाव : कमलनाथ के आवास पर अहम बैठक आज, तैयार किया जाएगा ये खास प्लान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव समय पर होने के संकेत मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी कड़ी में आज सुबह 11:00 बजे कमलनाथ के बंगले पर अहम बैठक होने जा रहीं हैं। कमलनाथ ये बैठक उपचुनाव क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।
दरअसल, मप्र कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को अलग अलग विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी हैं। तभी से ये नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर इन विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी समीकरणों के आधार पर कामकाज कर रहे हैं।
कमलनाथ की बैठक के कुछ अहम बिंदु
उप चुनाव क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट साझा करेंगे
नेताओं के साथ मिलकर कमलनाथ उप चुनाव क्षेत्र में दौरे का प्लान तैयार करेंगे।
कमलनाथ के प्रचार करने का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
सभी 27 विधानसभा सीटों की मौजूदा स्थिति पर बातचीत
भाजपा को जबाव देने की रणनीति पर चर्चा होगी।
नेताओं को जमीनी जिम्मेदारियां सौंपेंगे।