सभी खबरें

इंदौर : स्वास्थ्य विभाग पर मंडराता संक्रमण का बड़ा खतरा, अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

इंदौर

मध्यप्रदेश का वुहान बन चुके इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में 78 नए कोरोना मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1858 पर पहुंच गई है। 

लेकिन जो सबसे ज्यादा डराने वाली बात है वह है इंदौर में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया का कोरोना पॉजिटिव होना। गौतम भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उसके बाद से ही विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। अधिकारी हैं तो जरूर ही कई मीटिंग लिए होंगे और कई लोगों से मिले होंगे। इसने प्रशासन की दिक्कतें तो बढाई ही हैं। कई लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा भी पैदा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भाटिया के संपर्क में रहने वाले ड्राइवर, अधीनस्थ सीएसआई, एसीएसआई, दरोगा और अन्य स्टाफ की एहतियात के तौर पर जांच कराई जा रही है। हालांकि, अपर आयुक्त कसेरा का कहना है कि किसी भी निगमकर्मचारी में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं हैं। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर जांच कराई जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button