दतिया : बाहर से लौटे थे और गांव भर में घूम रहे थे, युवक ने टोका तो पूरे परिवार को पीटा और आंगन में जाकर की फायरिंग
.jpeg)
दतिया
लॉकडाउन में लोगों को क्वारंटाइन में रखना कितना मुश्किल है इस बात का पता आज दतिया में चला। दरअसल लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग राजस्थान से दतिया के कुठौंदा गांव में लौटे थे। इसके बाद जैसा कि होता है इन्हें भी डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी। लेकिन क्वॉरेंटाइन में रहना तो दूर यह लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर अपने घर से बाहर पूरे गांव में घूम रहे थे।
इनकी यह हरकत एक युवक को नागवार गुजरी। और उसने इन लोगों को टोका और कहा कि आप राजस्थान से आए हैं इसलिए अपने घरों में ही रहे नहीं तो दूसरों को संक्रमण फैल सकता है। लेकिन यह बात उस परिवार को काफी बुरी लग गई और वे लोगों ने मिलकर लाठी और लोहानी से युवक और उसके परिवार के साथ केवल मारपीट ही नहीं की बल्कि उसी के घर के आंगन में खड़े होकर लगातार हवाई फायर भी किए। यही नहीं इस दौरान तकरीबन 7 लोग घायल भी हुए सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है और प्रवासी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल ग्राम कुठौंद निवासी सुदामा पुत्र श्याम बिहारी कुशवाहा ने पुलिस को बताया की शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे वह अपने ही घर के मुंडेर पर खड़ा था तभी सामने से दीपेंद्र परमार और चंद्रभान प्रभार वहीं आकर खड़े हो गए। यह लोग अभी दूसरे राज्य से लौटे थे और इनको डॉक्टरों ने 1 हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी थी। जब सुदामा ने उनको या बात याद दिलाई तो वह भड़क गए और दोनों मिलकर सुदामा को गाली गलौज करने लगे। जब उनको रोकने की कोशिश की गई तो वह चले गए और तकरीबन 15 से 20 मिनट बाद दीपेंद्र चंद्रभान बॉबी बुंदेला और कुछ लोग जबरदस्ती सुदामा के घर में घुस आए और आंगन में खड़े होकर फायरिंग करने लगे साथ ही उनके साथ मारपीट भी की।
यही नहीं आरोपियों ने सिर्फ सुदामा को नहीं पीता बल्कि उसके बुजुर्ग दादा गया प्रसाद कुशवाहा पिता श्याम बिहारी भाई नरेंद्र कुशवाह ताऊ गणेश जी कुशवाह और एक महिला जो सुदामा की चाची थी उसके ऊपर भी लाठी से हमला किया और सरिया से उसका सर फोड़ दिया। इसके बाद उन लोगों ने परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकले जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची तब जाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।