सभी खबरें

बीएसएनएल जायेगा, तभी तो जिओ कमायेगा, बीएसएनएल ने 80000 कर्मचारियों को दी सेवानिवृत्ति

 भोपाल: एक तरफ जिओ देश में सर्वाधिक कस्टमर होने का दावा पेश करती है। तो वहीं दूसरी तरफ देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल से अधिकारी और कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे हैं।  शुक्रवार को मध्य प्रदेश से तकरीबन 3300 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वीआरएस ले ली है। राजधानी स्थित वल्लभ भवन के पास परिमंडल कार्यालय में हुए सम्मान समारोह में इनका सम्मान भी किया गया।वीआरएस के लिए पूरे देश से लगभग 8000 कर्मचारियों ने आवेदन किया था। भोपाल से भी 370 अधिकारियों कर्मचारियों ने  वीआरएस ले लिया है। जिनका सम्मान करते हुए सीजीएम डॉक्टर महेश शुक्ला ने कहा कि यह पल हम सभी के लिए अत्यंत भावात्मक है तथा शायद पूरे विश्व में यह पहला अवसर है जहां किसी शासकीय संस्थान में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी एक साथ ,एक ही दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 
क्या है कारण 
आये दिन बीएसएनएल कर्मचारियों को लेकर यह खबर आती है की तय समय पर इन्हे अपना मासिक तन्खाव्ह नहीं मिल पाती है। जिसके पीछे बीएसएनएल के कमाई में आई गिरावट को एक कारण बताया जाता है। टेल्को में इस स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बीच, बीएसएनएल, ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) के कर्मचारी संघ ने 24 फरवरी को हड़ताल का एलान किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button