सभी खबरें
Jabalpur : शहर में फिर सामने आए कोरोना के नए केस, संख्या में हुआ इज़ाफ़ा, एक की मौत
मध्यप्रदेश/जबलपूर – मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा होना शुरू हो गया हैं। शहर में बुधवार को फिर कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद यहां कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या
31 हो गई। 31 पॉजिटव मरीजो में से 7 स्वास्थ्य होकर घर चले गए है जबकि 1 की मौत हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, दो व्यक्तियों में एक हनुमानताल का निजामुद्दीन और दूसरा ग्वालियर का संजय खटीक हैं। कोरोना पॉजिटिव निजामिद्दीन मृतिका शायदा बेग़म्बके परिवार से हैं। जबकि दूसरा संजय खटीक मंगलवार को ग्वालियर से ट्रक में बैठकर जबलपूर पहुँचा था।
इधर, आईएमसीआर लेब से आज रात 64 सैम्पलों की रिपोर्ट मिली जिसमें 2 पॉजिटिव और 62 निगेटिव रिपोर्ट आई हैं।