रक्षाबंधन पर इस बुजुर्ग महिला को दुकानदार से मिला अनोखा तोहफा
By: Anjali Kushwaha
महाराष्ट्र: सड़क पर राह चलते भीख मांगते हुए हमें कई लोग हमेशा मिल ही जाते हैं. कई बार हम उनकी मदद के लिए 10-05 रूपए भी दे देते हैं लेकिन उनकी भावनाओं को समझने का न ही किसी के पास समय होता हैं और न ही इंट्रेस्ट। लेकिन महाराष्ट्र के अमरावती से एक ऐसी दिल छूने वाली घटना सामने आयी हैं जिसने हम सभी को भावुक कर दिया हैं. सड़क पर भीख मांगती हुई एक बुजुर्ग महिला जब घड़ी की दुकान के सामने से निकली तो न चाहकर भी उसके कदम रुक गए. उदासी भरी आँखों से वो बुजुर्ग महिला दुकान पर लगी घड़ियों को निहार रही थी, वो शायद ये सोच रही थी ये अलग-अलग तरह की घड़ियाँ उसके नसीब में नहीं हैं.
लेकिन इस घटना को दुकान का मालिक देख रहा था, कुछ लम्हों के बाद दुकान का मालिक अपनी जगह से उठकर, अपनी दुकान से एक घडी लेकर उस बुजुर्ग महिला के पास गया और उसकी कलाई में घड़ी बांधकर उसने महिला से कहा- ये लो बहना ,मेरी तरफ से तुम्हे ये तोहफा हैं.
इस खूबसूरत घटना ने इंसानियत पर लोगों के भरोसे को मजबूत कर दिया हैं. जिसने भी ये घटना देखी और सुनी वो भावुक हो गया.