डिजिटल प्रेस क्लब और पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में 1 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में बतौर विशेष अतिथि के नाते मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए, इस दौरान अपने वक्तव्य देते हुए मंत्री शर्मा ने बताया कि पत्रकार सरकार और आम जनता के बीच की कड़ी होता है।
अपने वक्तव्य के दौरान जनसंपर्क मंत्री ने बताया की हमारी सरकार ने जो वेबसाइट पोर्टल के विज्ञापन पर रोक लगी थी उस पर हमने पूरा प्रपोजल तैयार करके मंत्रालय में माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को इससे अवगत कराया है और मुझे उम्मीद है की वेबसाइट पोर्टल पर जो विज्ञापन की रोक लगी थी। वह जल्दी ही बहाल कर दी जाएगी।
इस दौरान मंत्री शर्मा ने जनसंपर्क सचिव को मंच पर ही अवगत कराते हुए कहां की पत्रकारों की मानद राशि बढ़ाना चाहिए।
व हमारी सरकार जल्द ही जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लाने जा रही है।
इसके साथ ही साथ उन्होंने एक सर्वे संस्था का हवाला देते हुए बताया कि किस तरह से सर्वे में आया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद 40% बेरोजगारी कम हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम से जो भी मुख्य निचोड़ निकलेगा उसे सरकार जल्द अपनाने हेतु प्रयासरत रहेगी।