सभी खबरें

जानिए म.प्र के कौन से मंदिर का नाम दर्ज़ हुआ, वर्ल्ड्स बुक ऑफ़ लंदन में 

 
इंदौर : आयुषी जैन :  मंदिरों के लिए प्रसिद्ध राज्य मध्य प्रदेश , जहां अलग-अलग धर्म की आस्था देखने को मिलती हैं। वही इंदौर के प्रसिद्ध मंदिर श्री खजराना गणेश मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन मैं शामिल हुआ है.
दरअसल नए वर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को 1 दिन में दर्शनार्थियों ने इतनी बड़ी तादाद में पहुंचकर  मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में शामिल दिया है.

गौरतलब है, साल के पहले दिन 8 लाख 35 हज़ार 217 दर्शक बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वर्ल्ड्स बुक ऑफ़ लंदन की ओर से पूज्य श्री खजराना गणेश जी के चरणों में लिस्टिंग सर्टिफिकेट भेंट किया गया.

 

 

इस रिकॉर्ड के कायम होने के बाद न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश में सोशल मीडिया पर जमकर खुशियां मनाई जा रही है और बधाई दी जा रही है. जगह जगह गणेश मंदिर के जयकारे गूंज रहे हैं.

वही इंदौर के संभाग आयुक्त कलेक्टर सांसद व कई विधायकों सहित तमाम लोगों ने शहरवासियों को इस रिकॉर्ड बनने पर शुभकामनाएं दी.

इतना ही नहीं मंदिर के पुजारियों ने भी इस अनूठे रिकॉर्ड को गणपति का चमत्कार बताया और इस अनूठी सफलता पर खुशियां जताई हम आपको बता दें कि 24 घंटे के भीतर इतनी बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थियों की संख्या के लिहाज से इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को चुना गया है और तबसे बप्पा सोशल मीडिया पर छाएं हुए हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button