"अब प्लास्टिक को कहो ना",सिंगल यूज प्लास्टिक को 2022 तक खत्म करने की योजना,सरकार का पहला कदम 2 अक्टूबर को
केंद्र की योजना “अब प्लास्टिक को कहो ना”,सिंगल यूज प्लास्टिक को 2022 तक खत्म करने की योजना,सरकार का पहला कदम 2 अक्टूबर को
मुख्य बातें
प्लास्टिक प्रयोग पर भारत सरकार का रवैया अब हो गया हैं सख्त ,सिंगल यूज प्लास्टिक को 2022 तक खत्म करने की हैं योजना
तक़रीबन 12 चीजों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार, प्लास्टिक बोतलों, थर्माकोल और सिगरेट के बट्स (cigratee buds) अदि में लगेंगी रोक
भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने के लिए पहला कदम 2 अक्टूबर को उठाया जाएगा. इस दिन महात्मा गांधी का जन्मदिन होता है
नई दिल्ली: केंद्र की सरकार मोदी सरकार अब छोटी प्लास्टिक बोतलों, थर्माकोल और सिगरेट के बट्स (cigratee buds) समेत 12 चीजों पर बैन लगाने की योजना बना रही है.
आपको बता दे इससे पहले केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर पूरी तरह बैन की अपनी मंशा जाहिर पूरी कर दी थी, लेकिन इसके क्रियान्वय के लिए कोई टाइमलाइन(timeline) नहीं दी थी.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने NDTV से कहा था, 'इसे चरणबद्ध तरीके से बैन किया जाएगा.' सरकार ने एक लिस्ट तैयार की है जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Central Pollution Control Board) के सामने बैन करने के लिए पेश किया जाएगा.
दिल्ली के लाजपत नगर में लेस और बटन बेचने वाले सूरज ने बताया कि वह पहले ही पेपर और कपड़े के बैग का प्रयोग करने लगे हैं और वह वही करेंगे जो सरकार उनसे कहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की बात मानने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने के लिए पहला कदम 2 अक्टूबर को उठाया जाएगा. इस दिन महात्मा गांधी का जन्मदिन होता है
हालांकि सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से कई लोगों की नौकरियां जाएंगी. हालांकि पासवान ने गुरुवार को कहा था कि प्लास्टिक के नए विकल्पों से नयी नौकरियों के लिए रास्ता खुलेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने के लिए पहला कदम 2 अक्टूबर को उठाया जाएगा.