सभी खबरें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- मुंहतोड़ जवाब देने में देरी नहीं की जाएगी 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी 

LOC पर पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान को चेताया गया है | उनका कहना है कि मंगलवार के दिन नेवल कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा गया है कि भारत कभी भी ऑफेंसिव नहीं रहा है | हमनें कभी किसी देश पर पहले आक्रमण नहीं किया है, लेकिन हमारी ओर जो भी बुरी नजर से देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार रहते हैं |

इसी के साथ उनका कहना है कि मैं इस बात के तहत आश्वस्त हूं कि हमारी समुद्री शक्ति और सीमा नौसेना के सुरक्षित हाथों में है | पहले के मद्देनजर आज हमारी सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाकचौबंद है कि अब हम मुंबई हमले जैसी किसी घटना को नहीं होने देंगे और सबसे खास बात तो यह है कि नौसेना देश की सीमाओं की सुरक्षा स्वदेशी उपकरणों के इस्तेमाल से कर रही है |

राजनाथ सिंह द्वारा इस दौरान कहा गया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो सरकार रक्षा बजट को बढ़ा देगी | हमारी तीनों ही सेनाएं आयात होने वाले उपकरणों पर निर्भरता कम करने का पूर्ण प्रयास कर रही है | गौरतलव है कि इससे पहले राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना साधा था और कहा था कि इमरान कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रगतिशील कदमों को जब वैश्विक समर्थन प्राप्त हो रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दर-दर पर जाकर कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button