इस देश में ट्रक के अंदर से मिली 39 लाशें, जानिए क्या है पूरा मामला
देश में लॉरी कंटनेर से 39 लाशें बरामद
हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है | जिसके मुताबिक, एक लॉरी कंटनेर से 39 लाशें बरामद की गईं हैं | यह मामला ब्रिटेन का है | इसके तहत, पुलिस द्वारा हत्या को लेकर उत्तरी आयरलैंड के 25 साल के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है | वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एसेक्स पुलिस का कहना है कि मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर शामिल है |
पुलिस ने कहा है कि लॉरी बुल्गारिया से आई और होलीहेड के माध्यम से देश में प्रवेश किया | आज बुधवार 23 अक्टूबर को ईस्टर्न एवेन्यू के दौरान वाटग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क में मृतकों का पता चलने के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया | इसके तहत, एक वरिष्ठ अधिकारी एंड्रयू मारिनर ने कहा है कि पुलिस पीड़ितों की पहचान की कोशिश कर रही है |
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा ट्वीट कर बताया गया है कि एक्केक्स में हुई इस घटना से मैं हैरान हूं, मुझे रेगुलर अपडेट्स मिल रहे हैं ऑफिसर एक्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं, मेरी सहानुभूति उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है |