बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा में हुआ विवादः दिव्य दरबार में बाउंसरों ने गौरीशंकर के साथ की अभद्रता

बालाघाट। बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार हमेसा चर्चा में बना रहता है। लेकिन इस बार उनकी चर्चा दिव्य दरबार को लेकर नहीं बल्कि एक विवाद को लेकर है। दरसल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कथा का आयोजन हो रहा है। जहाँ कथा स्थल पर ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के साथ कथित अभद्रता करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गौरीशंकर बिसेन रातोंरात भोपाल पहुंचे। भोपाल में संगठन और सरकार की बैठकें हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिलकर अपनी बात रखी है। मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भादुकोटा ग्राम में दो दिवसीय वनवासी रामकथा का आयोजन किया गया। कथा के अंतिम दिन मंच पर उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया, जब ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने उनके मंच पर पहुंचे। तभी वहां सुरक्षा के तौर पर लगे बाउंसरो ने उन्हें मिलने से मना किया। उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए गौरीशंकर के साथ बदतमीजी पर उत्तर आये। जिसके बाद बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े, कार्यक्रम स्थल से नाराज होकर बाहर निकल गए। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और मौसम हरिनखेड़े आक्रोशित लहजे में बेहद ही नाराज नजर आ रही है।