ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

खाकी की गर्मी: पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा: cm हेल्पलाइन में शिकायत करने पर दी धमकी

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में एक युवक को सीएम हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस के खिलाफ शिकायत करना भारी पड़ गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से युवक के शरीर पर निशान पड़ गए हैं। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मातापुरा गांव निवासी धर्मेंद्र तोमर ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर पुलिस के खिलाफ शिकायत की थी, जिससे बौखलाए पुलिसकर्मियों ने उसे घर से उठाकर थाने ले गए। जहां उसके साथ लात-घूसों और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई। जिससे युवक अधमरा हो गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रूबी तोमर ने युवक को धमकी दी है कि उसने शिकायत की तो बड़ा मामला दर्ज कर किया जाएगा, जिसमें उसकी जमानत भी नहीं होगी।

पीड़ित ने बताया कि प्रमोद तोमर जो पुलिस की मुखबिरी का काम करता है, उसके कहने पर आरक्षक राहुल सिकरवार, शैलेंद्र सिकरवार, राहुल राजावत और थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घर पर आए और उसे उठाकर थाने ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की और एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया और कहा कि हमने झूठी शिकायत की है। आपको शिकायत वापस लेनी पड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button