इमरती देवी ने जिनका नाम लिया, वो सभी उन्हें Deupty CM बनाने में सक्षम – नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होंने वाले उपचुनाव से पहले बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया हैं। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर हैं।
हालही में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया हैं। गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस गंदी राजनीति कर रहीं हैं।
बता दे कि आज भाजपा को बड़ा झटका देते हुए सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता की। जिसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में व्यक्तियों का टोटा है इसलिए वह प्रत्याशी ढूंढ रही हैं। पिछली जो सूची आई है बमोरी से लेकर भांडेर और गवालियर तक सब आयातित लोग ही हैं। जैसे कांग्रेस की स्थिति है वैसे ही आने वालों की स्थिति हैं।
जबकि, मंत्री इमरती देवी के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि अब इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत हैं?? हमारे नेता चाहे तो बिल्कुल डिप्टी CM बना सकते हैं। और जिन लोगो का इमरती जी नाम ले रही है वह सभी सक्षम है उन्हें डिप्टी CM बनाने में।
गौरतलब है कि कल मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ये कहती हुई नज़र आ रहीं थी के ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह की मंशा है, इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आए तो इस बार हम इमरती को डिप्टी सीएम बनाएंगे।