Honey Trap Case- कई मंत्री और नेताओं के नाम है शामिल, राकेश सिंह बोले सजा भुगतने को रहे तैयार

इंदौर के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले का खुलासा होने के बाद से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। इस हाईप्रोफाइल मामले में पांच युवतियों और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। उनसे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कई बड़े आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से लेकर नेताओं और मंत्रियों तक के नाम शामिल हैं।
इस पुरे मामले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपना बयान दिया हैं। राकेश सिंह ने कहा है कि जब तक इस मामले की जांच नहीं होती, तब तक चिंता की बात नहीं हैं। सभी को जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। जो भी दोषी होगा, वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस हाईप्रोफाइल मामले के राजनीतिकरण की और भी इशारा किया। राकेश सिंह ने कहा, 'जांच के परिणाम आने के बाद अगर किसी की गलती नहीं पकड़ी गई और मामले का जान-बूझकर राजनीतिकरण करने की वजह सामने आई, तब भाजपा अपना पक्ष रखेगी।