दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ पुरुष दिवस मनाने की भी है परंपरा, जानिए कौन सी तारीख को मनाया जाता है

दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ पुरुष दिवस मनाने की भी है परंपरा, जानिए कौन सी तारीख को मनाया जाता है
अक्सर लोगो के मन में या यूं कह ले कि खासतौर से पुरुषों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर महिला दिवस की ही तरह अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस क्यों नही मनाया जाता है तो हम आपको बता दें कि दुनिया पुरुष दिवस भी मनाती है। जो कि 19 नवंबर को मनाया जाता है. लेकिन इसका आयोजन 1990 के दशक से ही शुरू हुआ है लेकिन अब तक इसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता नहीं मिली है. हालांकि दुनिया भर में 60 से ज़्यादा देशों के लोग अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाते हैं, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है. इस दिन को मनाने का मक़सद है, 'पुरुषों और लड़कों की सेहत पर ध्यान देना, लैंगिक संबंधों को बेहतर करना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले पुरुषों का प्रचार करना। साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की थीम थी-पुरुषों और लड़कों के जीवन में बदलाव लाना.