Baaghi 3 Box Office Collection : दूसरे दिन भी फ़िल्म ने किया धांसू कलेक्शन, कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड डेस्क – शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर एक्शन एंटरटेनर फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। 'बागी 3' (Baaghi 3) को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी और इतना ही एक्साइटमेंट बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी देखने को मिला। टाइगर की फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 17 से 18 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की हैं।
जबकि दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ़िल्म ने धमाल मचाया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक दूसरे दिन 'बागी 3' (Baaghi 3) ने 15.5 से 16 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। इस हिसाब से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ने दो दिनों में करीब 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं। वहीं, फिल्म की कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते ही 'बागी 3' 50 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।
गौरतलब है कि, ये फिल्म हिट फ्रेंचाइजी बागी की तीसरी सीरीज हैं। बागी 3 में अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख भी अहम रोल में नज़र आ रहे हैं। साथ ही दिशा पाटनी के कैमियो रोल ने भी फ़िल्म में धमाल मचा दिया हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त और हैरतअंगेज एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं।
ट्रे़ड एनालिस्ट के कहना है कि फ़िल्म में हैरतअंगेज स्टंट और बेजोड़ फाइटिंग का जबरदस्त कॉकटेल हैं। लेकिन डायरेक्टर अहमद खान इन एक्शन के बीच फ़िल्म की कहानी को उस मुक़ाम तक नहीं पंहुचा सके हैं। ज़ोरदार एक्शन के चक्कर में वह कहानी का नमक फिल्म में सही से डालने में चूक गए, और यही बात फिल्म के लिए सबसे बड़ी कमजोर बनकर सामने आती हैं।