सभी खबरें
केदारनाथ धाम के कपाट खुले, प्रधानमंत्री के नाम से हुई पहली पूजा
.jpeg)
Bhopal Desk:Garima Srivastav
आज सुबह 6:10 पर मेष लग्न में केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए. मंदिर में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. हालांकि कपाट खुलने के बाद भी सोशल डिस्टैन्सिंग के सारे नियमों का पालन किया गया. कपाट खुलने के दौरान मंदिर में सिर्फ पुजारी समेत 16 लोग मौजूद थे.
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते श्रद्धालुओं के बिना ही बाबा केदारनाथ के कपाट खुले हैं. पिया वह समय चल रहा है जिस वक्त बहुत सारे लोग बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जाना चाहते हैं पर कोरोनावायरस के कहर के चलते इस बार शायद ही ऐसा हो कि लोगों को बाबा केदारनाथ के दर्शन हो पाए. कोरोना प्रकोप को देखते हुए ही यात्रा संबंधी निर्णय लिए जाएंगे.