राज्यों में हालात नहीं सुधर रहे इस राज्य ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन , अन्य सरकारें भी ले सकती हैं फैसला
देश इंतजार कर रहा है कि कब लॉकडाउन ( Lockdown) खत्म हो और जिंदगी पहले जैसी सामान्य हो जाए, लेकिन कोविड -19 (Covid -19 ) के लगातार केस सामने आते जा रहे हैं, वहां ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। केंद्र सरकार(Centre Government ) ने लॉकडाउन 2 हफ्तों 17 मई तक बढ़ाया है,अब आशंका है कि यह उसके बाद भी जारी रह सकती है।अभी-अभी खबर तेलंगाना(Telangana) से है। यहां सरकार ने कोरोना(Corona) वायरस के लगातार सामने आते केस देखते हुए लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में हालात नहीं सुधर रहे हैं, वहां की सरकारें भी इसी तरह का फैसला कर सकती हैं।
तेलंगाना में लॉकडाउन को खत्म हो रहा था। रात में ही हुई मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अहम बैठक में इसे 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
अभी इन राज्यों में हालात खराब
देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में सामने आए हैं। अब तक 12000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। 2 नंबर पर 4500 पॉजिटिव मरीजों के साथ गुजरात है। वहीं 3 में दिल्ली है जहां अब तक 3500 केस आ चुके हैं। टॉप 5 में तमिलनाडु, राजस्थान और मध्यप्रदेश है। इन राज्यों के रेड जोन में भी लोगों को इस महीने लॉकडाउन से राहत नहीं मिलेगा। हालांकि इसका फैसला केंद्र सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद संबंधित राज्य सरकार ही करेगी।