Bhopal में भी भारत बंद का असर, बैंक यूनियन ने की हड़ताल
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रहीं है, जहां बैंक यूनियन के लोग हड़ताल कर चले गए हैं। बैंक यूनियन के हड़ताल पर जाने के बाद बैंकों का काम काफी प्रभावित हो रहा हैं। लोगों को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा हैं।
बता दे कि भोपाल में सरकारी बेंकों के कर्मचारी निजीकरण और बेंकों के विलीनीकरण के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर गए हैं, और बड़ी रेली निकाली जा रहीं हैं। इसके अलावा बैंक यूनियन मोदी सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि देश की विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने बुधवार (8 जनवरी) यानी आज भारत बंद का आह्वान किया हैं। ये बंद 10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन जैसे INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ ने बुलाया हैं।
दावा किया जा रहा है कि 25 करोड़ लोग इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं।