सभी खबरें

राजस्व निरीक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्व निरीक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …..

सिवनी/ महेंद्र सिंघ नायक – -प्रदेश की शिवराज  सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के राजस्व निरीक्षक पद को ड्राईग कैडर घोषित करने की तैयारी में लगी हुई है और आयुक्त भू अभिलेख द्वारा कार्यरत राजस्व निरीक्षकों को नगर सर्वेक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव किया जा चुका है.

 

वर्तमान में जो राजस्व निरीक्षक अपने कार्यों में कार्यरत है वे जैसे-जैसे अपने पद से सेवानिवृत्त होते जाएंगे ठीक वैसे वैसे ही सरकार की मंशा के अनुसार राजस्व निरीक्षक का पद समाप्त कर दिया जावेगा और सरकार अब कोई नई भर्ती भी राजस्व निरीक्षक के पद पर नहीं करने वाली इसी चिंता को देखते हुए और सरकार के प्रस्ताव में राजस्व निरीक्षक के संवर्ग के पदोन्नति के संबंध में भी कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण राजस्व निरीक्षकओं का भविष्य संकट में देखते हुए प्रदेश के तमाम राजस्व निरीक्षकों में शासन के प्रति असंतोष एवं रोष व्याप्त होने के कारण साथ ही राजस्व निरीक्षक संवर्ग में निराशाजनक वातावरण उत्पन्न होने के कारण राजस्व निरीक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर जिलों में जिले के कलेक्टरों को ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार को सचेत करते हुए अपनी मांगों में नायब तहसीलदार पद पर समायोजित किए जाने की मांग को लेकर आज सिवनी जिले के तमाम राजस्व निरीक्षकों ने जिला कलेक्टर  कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है उपस्थित राजस्व निरीक्षकों में अध्यक्ष राकेश दीक्षित राजीव  नेमा कन्हैयालाल शिवहरे केसी राम चौकसे रमाकांत चौकसे जयपाल शाह उइके सुरेश साहू रूप सिंह बिसेन सोमेंद्र बिसेन रौनकसिंह लाखा  निशा परते शिवानी याठे नेतराम रंहगडाले सुरेश सनोरिया हिम्मत सिंह सनोडिया राहुल मुड़िया धीरेंद्र सिंह गुमास्ता नरेंद्र गनवीर पुष्पेंद्र पांडे शिवदास उईके देव शरण नेताम के साथ-साथ अन्य राजस्व निरीक्षकों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button