दुर्घटना / यूक्रेनियाई विमान तेहरान एयरपोर्ट के पास क्रैश,170 से ज़्यादा यात्रियों की मौत
ईरान /गरिमा श्रीवास्तव :- ईरान में आज एक बड़ा हादसा हुआ , ईरान में हुआ बड़ा हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का विमान गिरा। आपको बता दें कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान क्रैश हो गया। यात्री विमान तेहराम से यूक्रेन जा रहा था .
बोइंग 737 विमान में सवार सभी लगभग 170 से ज्यादा लोगों की तत्काल मौत हो गई तेहराम एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का या विमान क्रैश हो गया है।
ईरानी स्टेट टीवी ने बताया कि इमाम खुमैनी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान क्रैश हो गया। यह दुर्घटना विमान में हुई तकनीकी खामी के चलते हुआ।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। टेकऑफ करने के कुछ समय बाद ही विमान क्रैश हो गया।
ईरान विदेश मंत्री ने सभी सवार यात्रियों और पायलट की मौत स्वीकारते हुए शोक व्यक्त किया है।