सभी खबरें
आ गया है मोदी जी के हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के वादे का परिणाम, 2018 में हर दिन 35 बेरोजगारों ने की थी आत्महत्या

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक साल 2018 में 12,936 बेरोजगारों ने आत्महत्या की थी. साथ ही 13,149 स्वरोजगार करने वालों ने भी यह क़दम उठाया था.
इस प्रकार यदि हर दिन का औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन 35 बेरोजगार और 36 स्वरोजगार वालो ने आत्महत्या की थी.
दोनों को मिला दिया जाए तो साल 2018 में कुल 26,085 लोगों ने खुदकुशी की थी. वहीं दूसरी ओर 10,349 आत्महत्या करने वाले वे लोग थे जो कृषि क्षेत्र से जुड़े थे.
साल 2018 में कुल खुदखुशी की बात की जाए तो 1,34,516 लोगों ने अपनी जान ली थी.