सभी खबरें

मैहर :- तहसील कार्यालय में व्यापारी बंधुओं की बैठक हुई संपन्न, इन विषयों पर की गई चर्चा

तहसील कार्यालय मैहर में व्यापारी बंधुओं की बैठक संपन्न

 मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट:- आज सायं 4:00 बजे से तहसील कार्यालय मैहर में सुरेश अग्रवाल एसडीएम मैहर देवेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी मैहर धर्मेश घई,  अध्यक्षनगर पालिका मैहर रमेश कोल तहसीलदार मैहर अन्य अधिकारी गण सम्माननीय पत्रकार गण वरिष्ठ समाजसेवी गण एवं  गणमान्य व्यापारियों की उपस्थिति में कल दिनांक 4 मई से मैहर क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली  व्यापारिक गतिविधियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में प्रशासक मैहर द्वारा स्पष्ट किया गया कि  कल दिनांक  4 मई से  प्रातः 9:00 से सायं 4:00 बजे तक  सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान  खुलेंगे फल एवं सब्जी की दुकानें यथावत दशहरा मैदान मैहर में संचालित होंगी साथ ही हाथ ठेला आदि की दुकानें अलाउद्दीन चौक में लगाई जा सकेगी।  उपरोक्त समय में कटरा बाजार परिसर में चार पहिया वाहनों  का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा बैठक के दौरान प्रकाश अग्रवाल सचिव अग्रवाल समाज मैहर द्वारा कोराना के संकट काल में अनवरत सेवा में लगे हुए समस्त प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस अधिकारियों अन्य सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

साथ ही निवेदन किया गया की कटरा बाजार परिसर में  पुलिस बल का सहयोग यथावत जारी रखते हुए सभी दुकानदार भाइयों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियमों का पालन हेतु प्रेरित किया जाए जिस पर  प्रशासक महोदय  द्वारा आश्वासन दिया गया  की कटरा  बाजार के प्रवेश के सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग लगाई जाएगी एवं घंटाघर के पास एक पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा सभी इसका सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वागत किया ।

बैठक में प्रमुख रूप सेविश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया दिलीप त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश चौरसिया, नितिन ताम्रकार योगेश ताम्रकार गगन गुप्ता, पप्पू गुप्ता,  अरविंद अग्रवाल, राजू लाल अग्रवाल, गगन गुप्ता, पप्पू गुप्ता अखिलेश अग्रवाल अख्खू,  आलोक अग्रवाल अरुण अग्रवाल,  अखिलेश अग्रवाल, कल्लू अग्रवाल सुरेश अग्रवाल, अब्दुल जब्बार,   लालू अग्रवाल, जवाहर संतानी एवं अन्य गणमान्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे.
बुधवार को आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button